कुशीनगर में मजदूरी मांगने पर युवक से मारपीट:गणेश बिल्डर्स के अधिकारियों पर आरोप, पीड़ित ने थाने में की शिकायत
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में एक मजदूर से मारपीट का मामला सामने आया है। गगौली निवासी कृष्णा आर्य ने गणेश बिल्डर्स के अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना 22 सितंबर 2025 को दोपहर साढ़े 12 बजे की है। कृष्णा आर्य मजदूरी की तलाश में हरिहरपुर पार्किंग स्थित मेट्रो हाइवा पर गया था। कंपनी के एजेंट अजय चौहान और प्लॉट इंचार्ज अजय गोंड ने काम मांगने पर उसे गालियां दीं। विरोध करने पर कंपनी के अधिकारियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोपियों ने डंडों से पीटकर कृष्णा को घायल कर दिया। स्थानीय निवासी शोकांत और गुड्डू ने भी हमले में साथ दिया। पीड़ित ने इलाज के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिल्डर्स और ठेकेदार अक्सर मजदूरों का शोषण करते हैं। यह पहला मौका है जब कोई मामला पुलिस तक पहुंचा है। तमकुहीराज के थाना प्रभारी दिनेश कुमार साहनी ने कहा कि शिकायत मिल गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply