कुशीनगर में ग्राम प्रधान के भाई की हत्या:देर रात दो पक्षों के बीच में हुआ विवाद, इलाज के दौरान मौत
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव में शुक्रवार रात आपसी विवाद में ग्राम प्रधान शंभू यादव के भाई भोला यादव (45) की हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर रात गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया, जिसमें भोला यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत तमकुहीराज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तमकुहीराज थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इस दौरान सीएचसी परिसर में सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि लगभग एक माह पहले भी इसी तरह का विवाद हुआ था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप यह बड़ी घटना हुई। सीएचसी तमकुहीराज के गेट पर तमकुही-सेवरही मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हैं। पुलिस प्रशासन भीड़ को शांत करने और मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहा है। सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं, और उच्चाधिकारियों के भी पहुंचने की जानकारी मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में गम और तनाव का माहौल है। मृतक का परिवार क्षेत्र का एक प्रभावशाली परिवार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने परिजनों को भी उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DHBtrpP
Leave a Reply