कुशीनगर में खेत में मिला ड्रोन जैसा उपकरण:पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की, ग्रामीण चिंतित

कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सोहरौना गांव के एक खेत में ड्रोन जैसा एक संदिग्ध उपकरण मिला। रात में आसमान में उड़ते ऐसे उपकरणों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह उपकरण एक 11 वर्षीय लड़की को खेत में जाते समय मिला। उसने तुरंत अपने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गांव के प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर खड्डा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध उपकरण को थाने ले गई। खड्डा के एसएचओ गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि बरामद उपकरण एक सस्ता ड्रोन प्रतीत होता है। ऑनलाइन जांच में इसकी कीमत एक हजार रुपए से कम आंकी गई है। इसमें कैमरा नहीं है, केवल लाइटें लगी हैं, और यह चीन निर्मित खराब गुणवत्ता का उत्पाद लगता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ड्रोन कहां से आया और इसे कौन संचालित कर रहा था। ड्रोन एक्ट के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के ड्रोन रखना गैरकानूनी है। पुलिस ऐसे ऑपरेटर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों की शिकायत और अपनी निगरानी के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने हाल ही में एक उड़ते हुए संदिग्ध उपकरण का पीछा भी किया था। पुलिस वाहन और कुछ ग्रामीण महाराजगंज जिले की सीमा तक पहुंचे, लेकिन उपकरण अचानक आसमान से गायब हो गया। पुलिस के अनुसार, यह मामला चुनौतीपूर्ण है क्योंकि उपकरण बार-बार गायब हो जाता है, जिससे इसकी सटीक लोकेशन का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। संदिग्ध उपकरण की गतिविधियों ने क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है। खड्डा थाना क्षेत्र के सोहरौना, भैंसहा, चमरडीहा, लक्ष्मीपुर सहित दर्जनों गांवों के लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने रात के समय कई बार यह उपकरण देखा है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई जासूसी ड्रोन हो सकता है, जबकि कुछ इसे तस्करी से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे लेकर अंधविश्वास भी फैला रहे हैं। इन चर्चाओं और आशंकाओं के कारण ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है। लोगो से SHO खड्डा ने अपील किया की वे अफवाहों से बचे। किसी की कहि सुनाई कहानी के झांसे में न आये। हर मामले की खुद भी जांच पड़ताल करे और संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दे। सभी पुलिस कर्मी लोगो के लिए समर्पित हैं। आम लोग किसी भी ऐसे गतिविधि या लाचार आदमी पर शक के बिहाब पर कोई अपराध न करे। सभी सतर्क रहें ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7gbSDqa