कुशीनगर में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत:जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना, अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू

कुशीनगर जनपद के मथौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 गांधीनगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 25 वर्षीय अनिल पांडेय ने अज्ञात कारणों से कीटनाशक दवा पी ली थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने अनिल को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल कुशीनगर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रविंद्रनगर धूस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। कप्तानगंज थाना अध्यक्ष महेंद्र प्रजापति ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस जांच में जुटी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VYxItlu