कुत्ते के काटने से वायुसेना जवान की मां की मौत:शामली में रेबीज के इंजेक्शन समय पर न लगने का आरोप, दिल्ली के डॉक्टरों ने की पुष्टि

शामली के थाना भवन क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। वायुसेना में तैनात जवान कुशल पाल सिंह की मां शशि बाला की रेबीज से मौत हो गई। घटना गांव हरड़ फतेहपुर की है, जहां शशि बाला को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। परिवार ने उन्हें तुरंत थाना भवन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उन्हें पहला रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया। परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण आगे के इंजेक्शन समय पर नहीं लगाए गए। इससे शशि बाला के शरीर में रेबीज का विषाणु फैल गया। कुल पांच इंजेक्शन लगाए जाने के बावजूद उनकी मौत हो गई। दिल्ली के डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रेबीज के इंजेक्शन समय पर नहीं लगाए गए। यह घटना शामली में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक की ओर इशारा करती है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर