कीचड़ में से गर्भवती को चारपाई पर लेकर गए अस्पताल:आगरा के गांव में नहीं है सड़क, नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस
आगरा के फतेहाबाद के प्रतापपुरा नीचाखेड़ा गांव से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक गर्भवती को चारपाई पर अस्पताल ले जाया जा रहा है। गांव में सड़क न होने से एंबुलेंस गांव के अंदर नहीं आ पाती है।
वीडियो मंगलवार का है। गांव में गर्भवती पूजा देवी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई। लेकिन गांव तक सड़क न होने के कारण एंबुलेंस बीच रास्ते में ही रुक गई। मजबूर परिजनों ने महिला को चारपाई पर लिटाकर करीब 500 मीटर कीचड़ और ऊबड़-खाबड़ रास्ते से उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। रास्ते भर महिला दर्द से तड़पती रही। महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। 78 साल से नहीं बनी सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि आज़ादी के बाद से अब तक गांव तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। हर चुनाव में सड़क का वादा मिलता है, पर नतीजा सिर्फ फाइलों तक सीमित है। 1947 से सड़क की यही स्थिति है। गांव से चार-पांच किलोमीटर दूर ही एंबुलेंस रुक जाती है। गांव के 40 घरों और करीब 250 की आबादी आज भी कीचड़ और गंदगी में रह रही है। नहीं सुनते जनप्रतिनिधि, गांव वाले परेशान
गांव के रामनिवास का कहना है कि हर चुनाव में नेता यहां आते हैं, सड़क बनाने का वादा करते हैं, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। दीपक का कहना है कि हमारे यहां तो सड़क के चक्कर में एंबुलेंस तक नहीं आ पाती है, विकास कैसे होगा। जितेंद्र का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी में बहुत दिक्कत आती है। गांव में कई औरतें गर्भवती हैं, जरूरत पड़ने पर चारपाई पर ही मरीजों को लेकर गांव के बाहर तक जाना पड़ता है। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply