किसान ने मंदिर में फांसी लगाकर किया सुसाइड:परिजनों ने चार लोगों पर लगाए आरोप, बोले- जबरन खेत से निकालना चाहते हैं रास्ता

ललितपुर जिले के कस्बा बांसी में एक किसान ने मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान झांसी रोड निवासी 60 वर्षीय खिलन रायकवार के रूप में हुई है। रविवार रात करीब 10 बजे खिलन घर से निकले। जब पुत्र ने फोन किया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया। पुत्र खोजते हुए पास के हजरिया मंदिर पहुंचा। वहां उसे पिता का शव घंटा बांधने वाले कुंडे से लटका मिला। पुत्र ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर रही मामले की जांच मृतक के भतीजे ने बताया कि उनके चाचा की जमीन पुराने झांसी मार्ग पर है। जमीन के पीछे हजारिया मंदिर है। मंदिर जाने का रास्ता दूसरी तरफ से है। कुछ लोग जबरन खेत से रास्ता निकालना चाहते थे। 10 दिन पहले नाप की कोशिश भी की गई थी। इससे खिलन परेशान थे। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। वह पांच भाई और दो बहनों में सबसे बड़े थे। थानाध्यक्ष जखौरा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर