किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल करने वाले को पकड़ा

बिजनौर में एक किशोरी से दुष्कर्म और उसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की मां की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। दिल्ली निवासी एक महिला अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ अपने दामाद के घर आई थी। छत टूटने के कारण वे एक रिश्तेदार के घर रुक गए थे। महिला का आरोप है कि 28 सितंबर को पड़ोसी कमल पुत्र घनश्याम ने उसकी नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म करते समय किशोरी की तस्वीरें और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। आरोपी कमल ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कर दीं। पड़ोस के एक युवक आदित्य ने इंस्टाग्राम पर वायरल हुई इन तस्वीरों को देखकर किशोरी की मां को इसकी जानकारी दी। जब मां ने अपनी बेटी से घटना के बारे में पूछा, तो किशोरी ने बताया कि विरोध करने पर कमल ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद किशोरी की मां ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी कमल को पकड़ लिया और शहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी कमल पुत्र घनश्याम के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VTg4aOe