कासगंज में विवाहिता की संदिग्ध मौत:परिजनों ने दहेज और पति पर ऑनलाइन गेम में लाखों हारने का आरोप लगाया
कासगंज के कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अशोक नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज में तीन लाख रुपए की मांग और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान प्रमिला (26) पत्नी बॉबी के रूप में हुई है। प्रमिला, थाना सोरों क्षेत्र के गांव गंगागढ़ निवासी श्रीदेव पुत्र दयाराम की पुत्री थी। वर्ष 2018 में उसकी शादी अशोक नगर निवासी बॉबी से हुई थी। मृतका के ममेरे भाई कौशल के बताया कि विवाह के कुछ समय बाद से ही पति बॉबी ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन हो गया था। जिसमें वह लाखों रुपए हार गया। बताया गया कि कर्ज चुकाने के लिए आठ बीघा जमीन बेचनी पड़ी और घर भी गिरवी रखना पड़ा। कौशल ने आरोप लगाया कि पति बॉबी, सास ममता और देवर आंशु लगातार तीन लाख रुपए की दहेज की मांग को लेकर प्रमिला को परेशान और प्रताड़ित करते थे। इसी मानसिक तनाव के चलते प्रमिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रमिला के पिता श्रीदेव ने कोतवाली कासगंज में पति, देवर और सास के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rBV9wlj
Leave a Reply