कासगंज में घर की दीवार काटकर लाखों के जेवर चोरी:चोर अलमारी से नकदी और संपत्ति के कागजात भी ले गए

कासगंज जिले के सूर्यनगर कॉलोनी में एक घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने बीती रात मनोज नामक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के सोने के जेवर, नकदी और संपत्ति के कागजात चुरा लिए। पीड़ित मनोज के अनुसार, चोरों ने घर के पिछले हिस्से से सेंध लगाई। उन्होंने कमरे में रखी अलमारी तोड़ दी और उसमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए सामान में 3 तोला का सोने का हार, एक सोने की चेन, सोने के कुंडल, 2 ग्राम का माथे का टीका, सोने के झुमके, सोने की जेंट्स अंगूठी और सोने की चार लेडीज अंगूठियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चोर 4000 रुपये नकद और मकान के बेनामा के कागजात भी ले गए। मनोज को चोरी जब पता चला। उन्होंने देखा कि जिस कमरे में सामान रखा था, वह बाहर से एक चुन्नी से बंधा हुआ था। चुन्नी हटाने पर कमरे के पिछले हिस्से की दीवार पर सेंध लगी मिली और अलमारी टूटी हुई थी। सामान बिखरा पड़ा था और जेवर व नकदी गायब थे। चोरी का पता चलने पर मनोज ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी इकट्ठा हो गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और मकान मालिक से चोरी हुए सामान की सूची ली। फॉरेंसिक टीम भी मौके से साक्ष्य जुटा रही है। पीड़ित मनोज ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी हुए सामान और नकदी को बरामद करने की गुहार लगाई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/95PLnzk