कासगंज में कांग्रेस का मतदाता जागरूकता अभियान:मतदाता सूची में गड़बड़ी की जांच, दो गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया
कासगंज में जिला कांग्रेस कमेटी ने वोट चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। ग्राम गढ़ी पचगाई और ग्राम ढोकेली में यह अभियान आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने मतदाताओं से मतदाता सूची की जांच करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी मिले तो कांग्रेस कार्यकर्ता उसे दूर कराने में मदद करेंगे। एआईसीसी सदस्य मुनेन्द्रपाल सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर नागरिक को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था। युवाओं को रोजगार, महंगाई से राहत और किसानों को समय पर खाद देने के वादे भी पूरे नहीं हुए। उन्होंने सरकारी नौकरियों के निजीकरण का भी विरोध किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री अमित कुमार भय्यू और ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश पाल भी मौजूद रहे। विमलकुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। दीपक धनकर, गोवर्धन सिंह, रनवीर सिंह, नीरज पाठक, मुहम्मद हफीज समेत कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply