कानपुर सेंट्रल से महिला लापता:जीआरपी ने सीसीटीवी की मदद से 45 मिनट में खोजकर परिवार से मिलाया
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 30 सितंबर मंगलवार को एक महिला लापता हो गई थी, जिसे जीआरपी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ढूंढ निकाला और उसके परिजनों से मिला दिया। यह घटना मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिला सुरक्षा जागरूकता के दौरान हुई। सरवाँ बाजार, बाराचट्टी, गया, बिहार निवासी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने जीआरपी कानपुर सेंट्रल थाने में सूचना दी कि उनकी पत्नी नगीना देवी (लगभग 30 वर्ष) प्लेटफॉर्म नंबर 1/10 से लापता हो गई हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, क्यूआरटी टीम और कार्यालय स्टाफ को आरपीएफ कंट्रोल रूम के सीसीटीवी फुटेज देखने तथा प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह को तलाश करने के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज की जांच और प्लेटफॉर्म नंबर 1/10 पर तलाशी के दौरान, एक महिला दिल्ली साइड के पैदल पुल पर अकेली बैठी मिली। महिला हेड कांस्टेबल विपिन यादव ने उसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर थाने पहुंचाया। थाने में महिला को उसके पति उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा और अन्य परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने जीआरपी कानपुर सेंट्रल पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देशन में, पुलिस उपाधीक्षक कानपुर दुष्यंत कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YwaT1B6
Leave a Reply