कानपुर विस्फोट की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली:कमिश्नर ने कहा- दावा झूठा; चोरी की स्कूटी दुकान मालिक का भाई चला रहा था

कानपुर विस्फोट के पीछे बड़ी साजिश के क्लू मिल रहे हैं। पुलिस ने विस्फोट के 18 घंटे बाद कहा था कि इसका आतंकी कनेक्शन नहीं है। लेकिन अब तक की जांच में 2 फैक्ट ऐसे सामने आए हैं, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करते हैं- पहला- खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने 8 मीडिया संस्थान को ईमेल भेजकर इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने दावा किया है कि यह हमला यूपी में मारे गए 3 खालिस्तानी समर्थकों की मौत का बदला है। पुलिस अब ईमेल के सोर्स का पता लगा रही है। दूसरा- पाकिस्तान के झंडे लगे X हैंडल से मैसेज पोस्ट किए गए कि मरकज मस्जिद के पास 2 स्कूटी में धमाका हुआ। 8 सेना के जवान मारे गए हैं। कानपुर पुलिस इन पोस्ट के भी सोर्स को ट्रेस कर रही है। ये दोनों दावे धमाके के चंद घंटे बाद ही किए गए। मौके पर 2 स्कूटी जली हुई मिली। पहले स्कूटी में विस्फोट होना बताया गया, फिर दुकान के बाहर रखे बाक्स में धमाका होने का दावा किया गया। अभी तक यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि धमाका कहां हुआ? पढ़िए पूरी रिपोर्ट… अब बात ईमेल में किए गए दावे की- दरअसल, विस्फोट के बाद 8 मीडिया संस्थानों को ईमेल भेजे गए। यह मेल स्विट्जरलैंड के एन्क्रिप्टेड सेवा प्रोटान मेल के पते redme123@proton.me से 9 अक्टूबर को सुबह 3.16 बजे 8 भेजा गया। दावा किया कि विस्फोट खालिस्तान समर्थकों ने किया है। लिखा- यह यूपी में हमारे 3 प्यारे सिंहों की मौत का बदला लेने के लिए किया गया। योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने जिनकी निर्मम हत्या कर दी थी। जत्थेदार रणजीत सिंह जम्मू के नेतृत्व में हम भारत सरकार को चौंकाते रहेंगे। कानपुर के मिश्री बाजार को दहलाने की यह सेवा करने वाले हमारे सिंह सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं। मेल के आखिर में खालिस्तान जिंदाबाद, फतेह सिंह बग्गी, निगरानी और टोही इकाई, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, 9 अक्टूबर 2025 लिखा गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने कहा कि ईमेल की जांच की जा रही है। ईमेल कहां से आया है, इसकी जांच की जा रही है। वहीं कमिश्नर रघुबीर लाल ने कहा कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स की तरफ से किया गया दावा गलत है, ये लोकल घटना है। हालांकि NIA, ATS, मिलिट्री इंटेलिजेंस, क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लापरवाही सामने आई – जहां धमाका हुआ, वहां पानी की बौछार से सबूत धुले
वहीं, 8 अक्टूबर को कानपुर के बिसातखाना हुए धमाके के बाद एक लापरवाही भी सामने आई है। लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकलकर्मी पहुंचे। उन्होंने हालात सामान्य होने का इंतजार नहीं किया। पुलिस के कहने पर दमकलकर्मियों ने फायर ब्रिगेड से क्राइम स्पॉट पर तेज प्रेशर से पानी का छिड़काव कर दिया। इससे धमाके के बाद जो बारूद के कण आसपास तक फैले थे, वह सब मिटकर धुल गए। इस कारण ATS, क्राइम ब्रांच समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को बारुद से रिलेटेड सबूत नहीं मिले। चोरी की स्कूटी दुकानदार अब्दुल का भाई चला रहा था
विस्फोट के बाद क्राइम स्पॉट से चोरी की स्कूटी मिली थी। CCTV से पता चला कि ये स्कूटी स्पोर्ट मटेरियल के दुकानदार अब्दुल बिलाल के छोटे भाई अब्दुल मितालिब की है। मूलगंज चौराहे से बड़ा चौराहा के बीच लगे CCTV की फुटेज में अब्दुल मितालिब इस स्कूटी को चलाते हुए दिखा। पीछे एक लड़का बैठा है, उसकी जांच की जा रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अब्दुल मितालिब को हिरासत में ले लिया है। बुधवार को बिसातखाना विस्फोट में खड़ी दो स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने स्कूटी की डिग्गी में विस्फोटक होने का अनुमान लगाकर जांच कराई। लाल रंग की स्कूटी चकेरी निवासी अश्वनी कुमार साहनी और नीले रंग की स्कूटी गोविंदनगर के विजय प्रकाश रस्तोगी की निकली। विजय प्रकाश रस्तोगी की स्कूटी 2023 में अनवरगंज इलाके से चोरी हो गई थी। इसके बाद सवाल उठ रहे कि 2 साल से चोरी की गाड़ी अब्दुल चला रहा था, इस स्कूटी पर नंबर प्लेट भी लगी हुई थी, फिर भी उसको पकड़ा क्यों नहीं गया। बिसातखाना धमाके के CCTV के 3 वीडियो वीडियो 1. दुकान में सामान की पैकिंग, तभी धमाका हुआ
मिश्री बाजार की तंग गली में बुधवार शाम व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों में सामान की पैकिंग करा रहे थे। शाम 7:12 बजे धमाका हुआ। एक झुलसी महिला खिलौना कारोबारी अब्दुल मुतलिब की दुकान के बाहर चिल्लाती हुई पहुंची और जमीन पर गिर गई। एक व्यापारी ने महिला को कपड़ा ओढ़ाया। यह वीडियो 1.19 सेकेंड का है। वीडियो 2. स्कूटी लेकर बढ़ रहे, तभी धमाका हुआ
45 सेकेंड के वीडियो में एक व्यक्ति दुकान से बाहर देख रहा है। लालबंगला निवासी अश्विनी साहनी लाल रंग की स्कूटी बढ़ा रहे हैं। दुकान के गत्ते में अचानक चिंगारी निकलती है और उसे काले रंग के पत्थर के पास रखा जाता है। इस हादसे में दुकान में काम करने वाला जुबिन नाम का युवक भी घायल हो जाता है। वीडियो 3. धमाका हुआ, सब अंदर की तरफ भागे
4.13 मिनट के वीडियो में तीन व्यक्ति खिलौनों की दुकान पर पैकिंग कर रहे हैं। एक युवक उनके पास आता है। तभी अब्दुल की दुकान के बाहर धमाके से वह लोग अंदर की ओर भागते हैं। 4 मिनट तक दुकान में धूल का गुबार और अंधेरा छा जाता है। कुछ देर बाद धुएं के छंटने पर युवक फैले कूड़े को साफ करने के लिए झाडू लेकर सफाई करता है। BJP नेता के गेस्ट हाउस में मिली स्टोरेज
यशोदानगर में मधुवन लॉन गेस्ट हाउस में करीब 150 गत्ते पटाखे मिले हैं। यह गेस्ट हाउस BJP नेता महेंद्र सिंह यादव का है। इसे देवकीनगर निवासी हरिओम अवस्थी ने किराये पर ले रखा है। DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गेस्ट हाउस में बने 18 बाई 12 के दो कमरों में रखे गत्तों में पटाखे मिले हैं। इसके बारे में गेस्ट हाउस संचालक और किरायेदार से पूछताछ की जाएगी। हरिओम अवस्थी व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज का पटाखों को जब्त किया गया है। अब माहौल सामान्य, दुकानें खुलने लगीं
धमाके के तीसरे दिन बिसातखाना बाजार पूरी तरह से खुल गया है। दूसरे दिन, जहां 150 दुकानें बंद रखी गई, 10 अक्टूबर को पूरी तरह से बाजार खुल गया। जहां पर धमाका हुआ था, वहां 3-4 दुकानें बंद रखी गई। ………………
ये भी पढ़ें :
पाकिस्तानी अकाउंट पर लिखा-कानपुर धमाके में 8 सैन्यकर्मी मरे, फेक दावा क्यों? जांच कर रहीं एजेंसियां; चोरी की स्कूटी को 2 लड़के लेकर आए कानपुर में बुधवार रात को हुए विस्फोट में बड़ा खुलासा हुआ। 7.10 बजे हुए धमाके के बाद पाकिस्तानी झंडे लगे X अकाउंट से मैसेज फ्लैश किए गए। मैसेज फ्लैश किया गया- कानपुर के मिस्री बाजार में मरकज मस्जिद के पास 2 स्कूटर में धमाका हुआ। इसमें सेना के 8 जवान मारे गए हैं। एक्स पर कथित विदेशी हैंडल से विस्फोट संबंधी खबर फ्लैश होने के बाद लखनऊ और दिल्ली की इंटेलिजेंस यूनिट एक्टिव हो गईं। पढ़िए पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8QGqJ9A