कानपुर में भाई ने की बड़े भाई की हत्या:पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी की तलाश
कानपुर में थप्पड़ मारने पर 16 साल के छोटे भाई ने बड़े भाई का मर्डर कर दिया। उसकी गड़ासे से गर्दन काट दी। बड़ा भाई बचने के लिए घर से भागकर बाहर आया। फिर जमीन पर गिर पड़ा। इधर आरोपी ने खेत पर काम कर रहे पिता को फोन किया। कहा- पापा मैंने भाई को मार डाला है। उसने मेरे थप्पड़ मारे थे। इसलिए मुझे गुस्सा आ गया। इसके बाद वह घर से फरार हो गया। फिर मोहल्ले वालों ने पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही चकेरी एसीपी अभिषेक पांडे घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना नरवल थाना क्षेत्र की है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला मर्डर करने के बाद पिता को फोनकर जानकारी दी
बेहटा गांव में रहने वाले नेकपाल कानपुर की एक फर्म में प्राइवेट नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा सर्वेश (30) ट्रक चालक था। एक महीने से वह घर पर ही था। शनिवार को मैं अपनी पत्नी रमाकांती के साथ खेत पर गए थे। मेरे साथ मेरा दूसरे नंबर का बेटा रवि भी था। घर पर सबसे छोटा बेटा पीयूष (16) था। दोपहर करीब 1 बजे सर्वेश घर आया। किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। छोटे लड़के पीयूष ने गड़ासे से सर्वेश की गर्दन काट दी। फिर मुझे फोन कर कहा- मैंने बड़े भाई को मार डाला है। वह शराब पीकर आया था। फिर मुझसे झगड़ा करने लगा। उसके हाथ में गड़ासा था। मैंने रोका तो मेरे थप्पड़ मार दिया। फिर मैंने उससे गड़ासा छीन लिया। उसकी गर्दन काट दी। घर के बाहर 10 कदम चलकर गिरा ट्रक चालक
घायल होने के बाद सर्वेश चिल्लाता हुआ घर से बाहर भागा। वह दरवाजे के बाहर 10 कदम ही आगे बढ़ा था कि जमीन पर गिर पड़ा। उसके गिरते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। इधर मर्डर की सूचना पाकर नेकपाल और रमाकांती घर पहुंचे। देखा कि घर के बाहर सर्वेश का शव पड़ा हुआ है। गर्दन से खून की धार बह रही है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से बात की। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पिता ने बताया कि सर्वेश शराब पीने के साथ ही नशे की गोलियां भी खाने लगा था। वह हर रोज शराब पीकर झगड़ा करता था। पिछले दो-तीन दिन से वह गड़ासा लेकर सभी को मारने की धमकी दे रहा था। शुक्रवार को भी सर्वेश ने हम लोगों से झगड़ा किया था। पत्नी 5 साल पहले छोड़कर चली गई थी
वह शराब पीने के बाद अपनी मां के साथ भी मारपीट कर देता था। बताया- सर्वेश की नशेबाजी से परेशान होकर उसकी पत्नी माधुरी पांच साल पहले छोड़कर मायके चली गई थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। वह अपने साथ 2 बच्चों को भी ले गई। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नशेबाजी के विरोध में नाबालिग ने बड़े भाई की गड़ासे से काटकर हत्या की है। हत्या के बाद वह मौके से भाग निकला है। नाबालिग की तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे अरेस्ट किया जाएगा। ………………………….. ये खबर भी पढ़िए- किडनैपर की तरह बेटे को ले गया पिता, VIDEO:झांसी में पत्नी को तमंचा लगाया, पीछे दौड़ी तो बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागा झांसी में एक पिता किडनैपर की तरह अपने 3 साल के बेटे को उठाकर ले गया। बेटा मां की गोद में खेल रहा था। पिता अपने दो साथियों के साथ चुपचाप पत्नी के घर पहुंचा। बाइक बाहर खड़ी करके अंदर घुसा। महिला की गोद से बेटा छीनने लगा, विरोध किया तो तमंचा दिखा दिया। पढे़ं पूरी खबर…
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply