कानपुर में छात्रा मीनाक्षी गुप्ता बनीं एक दिन की SHO:मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मिला नेतृत्व का अवसर, रेलबाजार थाने में दिखाई थानेदारी
कानपुर नगर के रेलबाजार थाना क्षेत्र में ‘मिशन शक्ति अभियान 5.0’ के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की गई। कैंटोनमेंट बोर्ड जूनियर हाई स्कूल, कुम्हारमंडी की कक्षा 8 की छात्रा मीनाक्षी गुप्ता को एक दिन के लिए रेलबाजार थाने का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर के माध्यम से समाज को यह सशक्त संदेश दिया गया कि महिलाएं केवल परिवार और शिक्षा तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे समाज और प्रशासन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। यह पहल बालिकाओं को जिम्मेदारी और नेतृत्व का अवसर प्रदान करती है। एक छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाए जाने से बालिकाओं के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा मिली है। इस अनुभव से छात्राएं कानून व्यवस्था की प्रक्रिया को करीब से समझ सकेंगी और उनमें यह विश्वास उत्पन्न होगा कि वे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। यह प्रयोग न केवल मीनाक्षी गुप्ता के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि समाज की अन्य बालिकाओं और अभिभावकों के लिए भी एक सशक्त संदेश है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को समान अवसर, सुरक्षा तथा नेतृत्व के मंच पर खड़ा करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H89FkIh
Leave a Reply