कानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई:दिवाली से पहले 30 लाख का खाद्य तेल सीज किया, मिलावटी इलायची पकड़ा
कानपुर में दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने फजलगंज स्थित गुरुनानक ऑयल ट्रेडर्स के गोदाम पर छापा मारकर 19,944 लीटर खाद्य तेल जब्त किया। एफएसडब्ल्यू की जांच में तेल की गुणवत्ता खराब पाई गई। जब्त किए गए तेल की अनुमानित कीमत 30 लाख 22 हजार रुपए है। तेल का नमूना लेकर उसे सीज कर दिया गया है। टीम ने रेलबाजार और कैंट क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। सीताराम गुप्ता एंड संस से 450 किलो इलायची दाना (कीमत लगभग 22,500 रुपए), अजय मौर्या एंड कंपनी से 500 किलो इलायची दाना (कीमत 25,000 रुपए), ओम कुमार एंड संस से 300 किलो चीनी गट्टा (कीमत 12,000 रुपए) और शबनम ट्रेडिंग कंपनी से 250 किलोग्राम गट्टा (कीमत 15,000 रुपए) जब्त किया गया। इन सभी उत्पादों में नील मिलावट पाई गई। अन्य खाद्य पदार्थों की जांच
टीम ने कुल 20 दुकानों से खाद्य पदार्थों के 20 नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। इसमें कैंट क्षेत्र से लिए गए आठ नमूने शामिल हैं। नौबस्ता स्थित कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी में खराब गुणवत्ता वाली दाल तैयार की जा रही थी, जिसका नमूना भी जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त खोया, रिफाइंड तेल, पिस्ता, बादाम और बेसन सहित अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए। विभागीय कार्रवाई और सुरक्षा उपाय
सहायक खाद्य आयुक्त की निगरानी में यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि त्योहारों के दौरान आम जनता को मिलावटी और खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों से बचाया जा सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oGtvilz
Leave a Reply