कानपुर में कांग्रेस का GST उत्सव के खिलाफ प्रदर्शन:चौराह पर ठग्गू की दुकान लगाई, जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया
कानपुर में नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार के खिलाफ ‘बेशर्मी का जीएसटी उत्सव’ मनाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन मोदी सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी स्लैब में किए गए बदलावों के जवाब में किया गया। सरकार इन बदलावों को जनता के लिए राहत बता रही है और भाजपा नेता बाजारों में पर्चे बांटकर इसके फायदे गिना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर और हज़रतगंज के बाजारों का दौरा कर व्यापारियों से मुलाकात की थी और जीएसटी टैक्स स्लैब में बदलाव के फायदे बताए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘जीएसटी उत्सव’ का नाम दिया था। इसी के प्रत्युत्तर में, कानपुर की जिला कांग्रेस कमेटी की नगर ग्रामीण इकाई ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुदेव चौराहे के पास सड़क पर ‘बेशर्मी का जीएसटी उत्सव’ मनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने आरोप लगाया कि पिछले आठ सालों में भाजपा की सरकार ने ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाकर जनता का खून चूसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसी समय इस जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ नाम दिया था। शुक्ला के अनुसार, भाजपा ने जीएसटी के माध्यम से 1 लाख 27 हजार करोड़ रुपये का टैक्स वसूल कर जनता की कमाई से लिया गया और अप्रत्यक्ष रूप से देश के बड़े उद्योगपतियों उधार दिया गया । प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए नारे लिखे थे। इनमें ’35 रुपये किलो में आटा गरीब के मुंह पर चांटा’, ‘ठग्गू की दुकान’, ‘जीएसटी गद्दी छोड़’ और ‘बेशर्मी का बचत उत्सव’ जैसे संदेश शामिल थे। इस प्रदर्शन में उमेश दीक्षित बबलू, आनंद मेहरोत्रा और सतीश दीक्षित सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nD5ilL0
Leave a Reply