कानपुर में आज रहेगी बादलों की दस्तक:रात में हुई बूंदा-बांदी, बादलों की आवाजाही के बीच निकले बीच-बीच में धूप

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम आर्द्रता 76 प्रतिशत और न्यूनतम 52 प्रतिशत रही। हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा दक्षिण–पश्चिमी दिशा से चली। बीते 24 घंटे मैं बारिश न होने के कारण उमेश तेजी से बढ़ रही है। बादलों की बढ़ेगी आवाजाही
मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय के अनुसार बीती रात से कानपुर मंडल में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। 16 सितम्बर को दिन में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी, वहीं बीच-बीच में चमकदार धूप भी निकल सकती है। इस दौरान रुक-रुककर हल्की बारिश या बूंदाबांदी का क्रम 19 सितम्बर तक जारी रह सकता है। मौसमी मॉडल भी इसी ओर संकेत कर रहे हैं। दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो रही हैं डॉ. पांडेय ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो रही हैं। बादलों की हलचल के साथ दिन में तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ने की आशंका है। हालांकि हवाओं की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है, जिससे मौसम में हल्की राहत भी मिलेगी। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी और हीट इंडेक्स में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसे में लोगों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी और उमस दोनों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि बीच-बीच में होने वाली हल्की बरसात से आंशिक राहत मिल सकती है। अगले 4 दिनों तक बदला रहेगा मौसम कानपुर मंडल का मौसम अगले 4 दिनों तक बदलता-बदलता रहेगा। कभी धूप, कभी बादल और बीच-बीच में हल्की बरसात का दौर रहेगा।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर