कानपुर पहुंचे इंडिया और आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ी:राम धुन व रुद्राक्ष की माला पहनाकर खिलाड़ियों का हुआ स्वागत, पहला मुकाबला 30 को
ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर से होने वाले भारत ए और आस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज के लिए मेजबान और मेहमान टीम के खिलाड़ी शनिवार को शहर पहुंचे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चार दिवसीय सीरीज में शामिल भारत ए और आस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाड़ी सड़क मार्ग से होते हुए होटल लैंडमार्क पहुचेंगे। भारतीय टीम दो चरणों में शहर आएगी। चार दिवसीय सीरीज में शामिल चार खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ लखनऊ से सड़क मार्ग से शहर आएंगे। जबकि, कप्तान श्रेयस अय्यर सहित वनडे सीरीज में शामिल खिलाड़ी फ्लाइट से कानपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। राम की धुन के साथ हुआ स्वागत
टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल लैंडमार्क में की गई है। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। उनके आगमन के समय रामधुन की गूंज हुई। प्रत्येक खिलाड़ी के माथे पर तिलक लगाया गया और गले में रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।
आयोजकों का कहना है कि यह पारंपरिक स्वागत कानपुर की संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक हैं सुरक्षा व्यवस्था रहेगी कड़ी
खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। टीम लखनऊ से कानपुर बस के माध्यम से पहुंची और पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। होटल से लेकर ग्रीनपार्क स्टेडियम तक पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। 30 सितंबर को होगा पहला मुकाबला
30 सितंबर से शुरू हो रही इस वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, और अब काउंटर पर भी टिकट उपलब्ध हैं। ऐसे में ग्रीनपार्क का माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो चुका है और कानपुर वासी अंतरराष्ट्रीय सितारों के दीदार को लेकर उत्साहित और बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। होटल से ही रावण दहन देखेंगे खिलाड़ी, स्टेडियम में आतिशबाजी
यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने बताया कि मैच के दौरान नवरात्र और दशहरा पर्व पड़ रहा है, जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता को दर्शाता है। ऐसे में यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परंपरागत तरीके से टीमों के स्वागत का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व के दौरान टीमों के लिए होटल के स्विमिंग पूल पर परेड रामलीला का रावण दहन देखने का प्रबंध भी किया जा रहा है। मैच के दौरान स्टेडियम में आतिशबाजी भी होगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JjwWCxr
Leave a Reply