कानपुर देहात में जंगल में मिले जीजा-साली के शव:महिला का कंकाल मिला, पुरुष का सड़ा गला शव; पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात। मूसानगर थाना क्षेत्र स्थित किशवा दुरौली गांव के जंगल में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुरुष की पहचान राजपुरा निवासी उमाकांत पुत्र महावीर के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महिला का शव कंकाल में बदल चुका था और जानवरों ने उसे नुकसान पहुंचा दिया था। वहीं, पुरुष का शव पानी में पड़े-पड़े सड़ चुका था। शव कई दिनों से जंगल में पड़े होने की आशंका है। मौके से पुलिस को दो डिस्पोजल गिलास और सल्फास की गोली भी मिली है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डिप्टी एसपी संजय सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hFMA7n9