: कानपुर चिड़ियाघर में बच्चों की प्रतियोगिताएं:खेलकूद और सामूहिक परिचर्चा में विजेताओं की घोषणा

वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के दूसरे दिन 3 अक्टूबर को कानपुर प्राणी उद्यान में बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं और सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन चकोर प्रेक्षागृह और घोड़ा लॉन में निर्धारित समय पर किया गया। इसमें छोटे बच्चों के लिए मेढ़क दौड़, चम्मच दौड़ और गुब्बारा दौड़ जैसी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने सामूहिक परिचर्चा में भाग लेकर वन्य जीवन और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अपने विचार साझा किए।
प्रतियोगिताओं के समापन के बाद विजेताओं के नाम घोषित किए गए। बच्चों की उत्साही भागीदारी और उनके प्रदर्शन ने कार्यक्रम को सफल और जीवंत बनाया। इस आयोजन में स्वामी विवेकानंद स्कूल, ज्योति बधिर विद्यालय, जे.के. किड्स ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय ब्रह्मावर्त स्कूल, जुगल देवी सरस्वती शिशु वाटिका, सेंट जॉन इंटरमीडिएट कॉलेज और सेठ मोतीलाल बेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कुल 13 स्कूलों के 175 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. मोहम्मद फाईक, डॉ. इस्ना नसीर और डॉ. मो. नासिर रहे। कार्यक्रम का संचालन सादाब अहमद, वन्य जीव रक्षक, कानपुर प्राणी उद्यान ने किया। इस अवसर पर नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्रशासन; फिरोज़ खॉन, क्षेत्रीय वन अधिकारी, संरक्षण; जितेन्द्र कुमार हंस, वरिष्ठ सहायक; सुरजीत कुमार, मानचित्रकार; करन गौतम, वन दरोगा; सौरभ पाण्डेय और विकास कुमार, वन दरोगा; इतू सचान और पारूल यादव, वन्य जीव रक्षक; नीरज कुमार सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने खेल और परिचर्चा दोनों में सक्रिय रूप से भाग लेकर वन्य जीवन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझने और साझा करने का प्रयास किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y3lXwgM