कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने चार्ज संभाला:बोले-ऑपरेशन महाकाल जारी रहेगा, दुबे की शिकायतों पर समीक्षा के बाद होगा एक्शन
कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने मंगलवार शाम 4 बजे चार्ज संभाल लिया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने उन्हें चार्ज हैंडओवर किया। नए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा कि अपराधियों पर एक्शन जारी रहेगा। वहीं, दूसरी तरफ आईपीएस अखिल कुमार रिलीव कर दिए गए। अब वह देर शाम कानपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। चार्ज संभालने के बाद पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। अखिलेश दुबे प्रकरण में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके शिकायतों की दोबारा समीक्षा होगी। दुबे की शिकायतों की जांच के बाद एक्शन की बात कही कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने चार्ज संभालने के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इस दौरान कहा कि कानपुर उनके लिए नया शहर नहीं है। वह एडीजी सुरक्षा के पद पर रहते हुए कानपुर में पीएम, सीएम और राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिहाज से कई बार कानपुर आ चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि अपराधी और माफियाओं के खिलाफ यहां पर अच्छी कार्रवाई चल रही है। ऑपरेशन महाकाल जारी रहेगा। इसके साथ ही अखिलेश दुबे के खिलाफ पुलिस को दी गई 50 शिकायतों पर उन्होंने कहा कि दोबारा समीक्षा की जाएगी। तथ्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई होगी। माफियाओं और संगठित अपराध पर एक्शन जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने महिला अपराध, साइबर क्राइम के साथ ट्रैफिक सुधार के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अब तकनीक जैसे डिजिटल एविडेंस, सर्विलांस के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़कर पुलिसिंग करनी होगी। थानेदारों की समीक्षा पब्लिक सुनवाई के आधार पर होगी। कौन थानेदार शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर रहा है या नहीं, किस थाना क्षेत्र की पब्लिक संतुष्ट नहीं है। इन सभी तथ्यों पर थानेदारों की रैंकिंग तय होगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट को और बेहतर करेंगे इसके साथ ही आईपीएस रघुवीर लाल ने कहा कि कानपुर के यातायात को लेकर भी और बेहतर करने के लिए प्लानिंग की जाएगी। इससे कि शहर को जाम मुक्त बनाया जा सके। जल्द ही वह कानपुर के ट्रैफिक को लेकर बैठक करेंगे। जहां पर जो समस्या होगी उसका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। खाकी के दागियों को जिला छोड़ना होगा पुलिस कमिश्नर ने कहा कि खाकी के दागियों के लिए सिर्फ उनका इतना कहना है कि अब उन्हें जिला छोड़ना होगा। पुलिस महकमे में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gkvqbS3
Leave a Reply