कात्यायनी माता मंदिर में विशेष संधि आरती:दर्शनों के लिए उमड़े भक्त,लगाए माता के जयकारे
शारदीय नवरात्र की अष्टमी को भगवान राधा कृष्ण की लीला स्थली श्री धाम वृंदावन देवी मैया के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। भक्त मां की आराधना करते दिखाई दिए। प्रसिद्ध कात्यायनी देवी मंदिर में दुर्गा अष्टमी को विशेष संधि आरती की गई। विशेष संधि आरती के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्त माता रानी के जयकारे लगाने लगे। भक्तों का उमड़ने लगा सैलाब मंगलवार को राधा बाग स्थित कात्यायनी देवी मंदिर में नवरात्र के दौरान होने वाली विशेष महा संधि आरती के लिए दोपहर से ही भक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। यहां मुहूर्त अनुसार जैसे ही आरती के लिए मंदिर के पट खुले पूरा परिसर भक्तों से भर गया। मंदिर परिसर घंटे,घड़ियाल और ढोल नगाड़ों से गूंज उठा। आरती की झलक पाने को लालायित दिखे भक्त कात्यायनी देवी मंदिर में होने वाली विशेष महा आरती के दर्शनों के लिए भक्त लालायित नजर आए। हर कोई आरती की एक झलक पाने को मंदिर के गर्भ गृह की तरफ बढ़ता दिखाई दिया। आरती के दौरान भक्तों को दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन द्वारा इंतजाम किए गए थे। खजाना लूटने को मची होड नवरात्र के दौरान अष्टमी और नवमी तिथि के मिलने का जो मुहूर्त होता है उस दौरान यह विशेष संधि आरती की जाती है। इस दौरान मां की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। आरती के पश्चात मां भगवती के प्रसाद स्वरूप सिक्के लुटाए जाते हैं,जिन्हें खजाना कहा जाता है। इन सिक्कों को भक्त अपने घर पर गोलक या अलमारी में रखते हैं और सुख समृद्धि की कामना करते हैं। मनचाहा वर पाने को गोपियों ने की थी मां की आराधना कात्यायनी देवी का मंदिर प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है। यहां के बारे में कहा जाता है कि द्वापर में भगवान कृष्ण को वर के रूप में पाने के लिए गोपियों ने मां कात्यायनी देवी की आराधना की थी। यहां विराजमान मां कात्यायनी के दर्शनों के लिए वर्ष भर भक्त आते रहते हैं वहीं नवरात्रों में कई गुना भीड़ भक्तों की बढ़ जाती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hrapZDC
Leave a Reply