काकादेव में घर जा रहे बुजुर्ग पर हमला कर लूट:9 हजार कैश और मोबाइल छीना, बदमाशों की तलाश में लगी दो टीमें
काकादेव थानाक्षेत्र में कपड़े लेने के बाद घर लौट रहे बुजुर्ग को लुटेरों ने हमला करके 9 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया और भाग निकले। पीड़ित काफी देर तक मौके पर पड़े रहे। किसी तरह घर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। शारदा नगर के डिवाइन होम्स प्लैट निवासी बुजुर्ग पीएस बाजपेई ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 9 अक्टूबर की रात 8.45 बजे वह अपने काम से दीपिका टेलर की दुकान से कपड़े लेने गए थे। बताया कि वहां से निकलकर कुछ दूर चलने पर किसी अज्ञात ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। इस कारण वह वहीं पर गिर पड़े। तभी आरोपी उनकी जेब में रखे 9 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर भाग निकला। चोट लगने के कारण वह आरोपी को देख नहीं सके। उन्होंने थाने में तहरीर देकर अज्ञात पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। काकादेव इंस्पेक्टर राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के साथ लूट की घटना हुई है। पुलिस की दो टीमें घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LzlNDhX
Leave a Reply