कांग्रेस कार्यालय पर गांधी जयंती मनाई गई:कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी, लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन

बुलंदशहर स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जिया उर्रहमान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश के विकास और मानवता के लिए दिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। जिया उर्रहमान ने कहा कि देश की सभी पार्टियां गांधीवादी विचारधारा का समर्थन करती हैं, लेकिन सत्ता में बैठे कुछ लोग नाथूराम गोडसे की विचारधारा का पक्ष लेते हैं। उन्होंने जोर दिया कि पूरा देश गांधीवादी विचारधारा के साथ है और सभी मिलकर नाथूराम गोडसे की विचारधारा, नफरत और आतंक को पराजित कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करेंगे। जिलाध्यक्ष ने जीएसटी के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पहले जीएसटी बढ़ाती है और फिर उसे घटाती है। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर भी चिंता जताई। जिया उर्रहमान ने जनपद के सांसदों और विधायकों से सवाल किया कि जो लोग घर-घर जाकर जीएसटी के फायदे बता रहे हैं, उन्हें यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जीएसटी किसने बढ़ाई थी और अब किसने घटाई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zojdbB0