कल से शुरू होगा 2 दिवसीय अग्रसेन महोत्सव:प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का होगा संगम

अग्रसेन अग्रवाल समाज आगामी 4 और 5 अक्टूबर को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में 2 दिवसीय अग्रसेन महोत्सव और विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर उत्साह, सहभागिता और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 4 अक्टूबर को होगा। दिन की शुरुआत बच्चों और महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से होगी, जहां विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2 से 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर ब्लड प्रेशर, शुगर और BMI जैसी जांच करेंगे। शाम 6 बजे समाज के सेवाभावी वरिष्ठजन एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान करने हेतु वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। दिन का समापन एक भव्य सांस्कृतिक संगीत संध्या से होगा जिसमें गायन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। महिलाएं और बच्चे लगाएंगे रचानत्मक स्टॉल 5 अक्टूबर को अग्रसेन मेला का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा। मेले में महिलाएं और बच्चे रचनात्मक स्टॉल लगाएंगे जिनमें स्थानीय उत्पाद, पुस्तकें और फूड स्टॉल शामिल होंगे। इसी के साथ अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में समाज के अग्र बंधुओं द्वारा खाने-पीने और कलाकृतियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसी समय युवाओं के लिए रोजगार मेला भी आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न कंपनियों में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। दोपहर 2 बजे छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई है जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शाम 4 से 4:30 बजे तक दूसरा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UImM5rH