कल कन्या पूजन करेंगे सीएम योगी:मां सिद्धिदात्री की आराधना कर देवी स्वरूपा बालिकाओं के पांव पखारेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 अक्टूबर यानी बुधवार को नवमी के अवसर पर मां सिद्धिदात्री की आराधना करेंगे। इसके बाद कन्या पूजन करेंगे। गोरक्षपीठाधीश्वर व सीएम गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास के शक्तिपीठ में बुधवार की सुबह शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि को दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद कन्या पूजन का अनुष्ठान होगा। गोरक्षपीठाशीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारकर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उन्हें भोजन कराएंगे। दक्षिणा व उपहार भी प्रदान करेंगे। परंपरा के अनुसार बटुक पूजन भी किया जाएगा। इस दिन बड़ी संख्या में कन्याएं गोरखनाथ मंदिर में उपस्थित रहती हैं। मुख्यमंत्री अपने हाथों से उन्हें खाना परोसते हैं। विजयदशमी पर करेंगे विशेष पूजा गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ विजयदशमी के पावन पर्व पर 2 अक्टूबर गुरुवार की सुबह शिवावतार गुरु गोरखनाथ का विशिष्ट पूजन करेंगे। इस दौरान योगी परंपरागत विशिष्ट पोशाक में नजर आएंगे। इस दिन मंदिर में स्थापित सभी देव विग्रह की पूजा करेंगे। परंपरागत विजयदशमी शोभायात्रा में होंगे शामिल, करेंगे राज्याभिषेक सीएम 2 अक्टूबर की शाम को परंपरागत विजयदशमी शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से निकलेगी। सीएम शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे। इसका समापन मानसरोवर रामलीला मैदान में होगा। जहां गोरक्षपीठाधीश्वर, भगवान श्रीराम का पूजन व राज्याभिषेक करेंगे। विजयदशमी शोभा यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। बनाए जा रहे हैं 5 तोरण द्वार
नगर निगम की ओर से शोभायात्रा मार्ग पर 5 भव्य तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। इसक साथ ही पूरे मार्ग को रोशनी से सजाया जाएगा। इस पूरे आयोजन को भव्य व सुरक्षित बनाने की तैयारी है। दंडाधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे गोरक्षपीठाधीश्वर गोरक्षपीठाधीश्वर शोभायात्रा के बाद गोरखनाथ मंदिर में दंडाधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। इस भूमिका में वह संतों के विवाद निपटाते हैं। यह नाथपंथ की परंपरा की हिस्सा है। यह विजयदशमी के धार्मिक एवं सामाजिक महत्व को दर्शाता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qnWUh5K
Leave a Reply