कमला नगर में दो दिन से पानी की सप्लाई ठप:वाटर वर्क्स की मोटर खराब होने से सप्लाई हुई बाधित, कल आने की संभावना
आगरा के कमला नगर क्षेत्र में दो दिन से पानी की सप्लाई ठप है। बताया जा रहा है कि वाटर वर्क्स की मोटर खराब होने की वजह से यहां पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही। मंगलवार को पानी की सप्लाई होने की संभावना है। यहां रही पानी की दिक्कत
कमला नगर, घटवासन, प्रोफेसर कॉलोनी सहित आसपास के कुछ क्षेत्रों में रविवार शाम से पानी की सप्लाई बंद है। रविवार सुबह पानी की सप्लाई हुई थी। शाम को पानी न आने से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई लेकिन सोमवार सुबह भी जब पानी नहीं मिला तो लोग परेशान हुए। इस वाटर वर्क्स से होती है सप्लाई
जलकल के अधिकारियों ने पहले बताया कि मोटर ठीक होने के बाद सोमवार शाम को पानी की सप्लाई हो सकती है लेकिन शाम को भी पानी नहीं मिला। बता दें कि कमला नगर और आसपास के क्षेत्रों में जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से पानी की सप्लाई होती है। मंगलवार को सुबह से पानी की सप्लाई होने की संभावना जताई जा रही है। दो दिन से पानी सप्लाई न होने की स्थिति में लोगों ने आसपास के घरों में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी भरकर काम चलाया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/amQ8Yw2
Leave a Reply