कम हाइट पर मजबूत इरादे लेकर सेंटर पहुंचीं नीलू:पीसीएस-प्री परीक्षा में शामिल होने के बाद उत्साहित दिखीं, कहा-बहुविकल्पीय प्रश्नों ने खूब उलझाया

प्रयागराज के सीएवी इंटर कॉलेज केंद्र में रविवार को आयोजित पीसीएस प्री परीक्षा में एक कम हाइट की परीक्षार्थी नीलू निषाद ने भी हिस्सा लिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब नीलू सेंटर से बाहर निकलीं तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। नीलू ने बताया कि परीक्षा में आए बहुविकल्पीय प्रश्नों ने उसे काफी उलझाया, लेकिन उसकी तैयारी पूरी थी। बातचीत में नीलू ने बताया कि वह कीडगंज मोहल्ले की रहने वाली हैं। अपने पिता संतोष निषाद के साथ परीक्षा देने आई थीं। यह उनका दूसरा अटेम्ट था। इसे लेकर वह उत्साहित दिखीं। उनका सपना एसडीएम बनना है। जिसके लिए वह जीतोड़ मेहनत कर रहीं हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने रविवार को प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) प्रदेश के 1435 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की। 210 पदों के लिए 6.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। प्रयागराज में परीक्षा व्यवस्था का जिम्मा एसीपी राजकुमार मीना के पास था। एसीपी राजकुमार मीना ने बताया कि पुलिस और प्रशासन द्वारा मुख्य ट्रैफिक रूट्स और परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई थी। ताकि ट्रैफिक या किसी अव्यवस्था के कारण किसी भी छात्र का परीक्षा देना न छूटे और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि परीक्षा को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। परीक्षा लेने वाली संस्था द्वारा एचएचएमडी, डीएफएमडी, बायोमेट्रिक सत्यापन, और क्लासरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी, ताकि पूरी मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस भेजने की प्रक्रिया भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत की गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/etQNcuK