कन्नौज में सपा नेताओं की बयानबाजी पर लगाम:पूर्व सांसद के बयान पर सपा नेता भड़क गए, प्रवक्ता को अधिकारित किया गया
कन्नौज में भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के भारत और प्रदेश की प्रगति व राष्ट्रवाद पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता सनसनीखेज टिप्पणियां करने लगे। उन्होंने पांव की जूती से तुलना और चौराहों पर पिटाई तक की बात कह दी, जिससे सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बनने लगी। चार दिन पहले सुब्रत पाठक ने नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे हालात भारत में होने की सम्भावना पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के शासन में देश और प्रदेश प्रगति कर रहे हैं। ऐसे में यदि देशद्रोही सड़कों पर आएं, तो राष्ट्रवादी उन्हें दौड़ाकर रोकेंगे। उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के घरों के नाम भी लेकर बयान दिया। सपा में बयानबाजी पर हाईकमान ने लगाई रोक भाजपा नेता के बयान के जवाब में सपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां करना शुरू कर दिया। इससे जिले में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति पैदा हुई। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने तुरंत एक पत्र जारी कर कहा कि अब किसी भी तरह का बयान केवल पार्टी द्वारा अधिकृत प्रवक्ता ही देगा। प्रवक्ता के अलावा कोई अन्य बयान देगा तो वह व्यक्तिगत माना जाएगा। विजय द्विवेदी बने सपा प्रवक्ता सपा हाईकमान ने कन्नौज जिले के भदौसी गांव निवासी विजय द्विवेदी को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया। अब किसी भी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयान देने का अधिकार केवल वही रखेंगे। इसके बाद सपा में बयानबाजी पर पूरी तरह अंकुश लग गया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply