कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास:पड़ोसी ने की वारदात, दो समुदायों में तनाव, पुलिस तैनात
कन्नौज के छिबरामऊ में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने बच्ची को भैंस के तबेले में ले जाकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना तब सामने आई जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान बच्ची पड़ोसी के घर में अर्धनग्न हालत में सिसकती हुई मिली। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में युवक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास की तहरीर दी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी 6 वर्षीय बेटी मोहल्ले में ही अपनी नानी के घर से देर शाम अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में उसे मोहल्ले का युवक मिल गया। वह बच्ची को चाकलेट दिलाने के बहाने अपने भैंस के तबेले में ले गया। जहां उसके कपड़े उतारकर अश्लीलता करने लगा। बच्ची की तलाश करते हुए उसका भाई वहां पहुंच गया। जब उसने युवक की हरकतें देखीं तो शोर मचाने लगा। आरोप है कि युवक ने किशोर की पिटाई कर दी। इसके बाद जव बच्ची के परिजन उलाहना देने आरोपी के घर पहुंचे तो उन लोगों ने छत से पथराव कर दिया। यह मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति बन गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kjef35o
Leave a Reply