कन्नौज में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:विसर्जन यात्रा देखने निकला था, डीजे की वजह से नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज

कन्नौज में एक युवक रेलवे लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ गया। वह जीटी रोड पर निकल रही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा देखने के लिए जा रहा था। डीजे की आवाज के कारण उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और वह चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनौगी भवानीपुर गांव निवासी हरिकमल का 19 वर्षीय बेटा वंश त्रिपाठी एक दिन पहले अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कन्नौज आया था। यहां वह गैस एजेंसी क्रासिंग के पास बसे कृष्णा नगर मोहल्ले में अपने ताऊ सर्वेश कुमार के घर में रुक गया। रविवार दोपहर जीटी रोड पर डीजे की आवाज सुनाई दी तो वह विसर्जन यात्रा देखने के लिए घर से निकल पड़ा। जैसे ही वह रेलवे लाइन पार कर जीटी रोड की तरफ जाने को हुआ, तभी ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जीआरपी फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया। यहां घायल युवक को किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही उसके ताऊ और परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि वंश अपने गांव जाने के लिए तैयार हो रहा था, लेकिन जब उसे जानकारी मिली कि पास में ही विसर्जन यात्रा निकल रही तो वह उधर चला गया। यहां डीजे की तेज आवाज में उसे ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनाई दी। जिस कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही शुरू कर दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XlEdFeU