कथा व्यास ने एसडीएम विकासधर दुबे का किया समर्थन:रुदौली में भ्रष्टाचार रोकने के प्रयासों की सराहना की
सोशल मीडिया पर प्रख्यात कथा वाचक पंडित सतीश चन्द्र शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथा वाचक अयोध्या की रुदौली तहसील में तैनात एसडीएम विकासधर दुबे के कार्यों का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह कथा अंबानी के विकासखंड की ग्राम पंचायत घटौली पूरे सेवहरिया तिवारी में चल रही थी। शास्त्री ने एसडीएम दुबे के भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी बिना रिश्वत लिए जनता का काम कर रहा है, तो भी उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कथा वाचक ने एसडीएम दुबे का नाम लेते हुए कहा कि वे विकास के अनुरूप ही काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसडीएम दुबे उन जगहों पर पहुंच रहे हैं जहां खाद की कमी है या जहां लोग लूट-घूसखोरी कर रहे हैं। वे उन लोगों को भी रोक रहे हैं जो मनरेगा और सरकारी योजनाओं के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं, जैसे सड़कों और खड़ंजों के निर्माण में या पशुधन संबंधित योजनाओं में। कथा व्यास ने कहा, “धर्म के पथ पर खड़े रहने वाले का कोई बाल बांका नहीं कर सकता, क्योंकि जो जनता का हित करता है, उसका हित भगवान स्वयं करते हैं।” उन्होंने बिना नाम लिए एसडीएम का विरोध करने वालों को चेतावनी दी कि उनका “राज और ताज” चला जाएगा और वे “मिट्टी में मिल जाएंगे।” शास्त्री ने जोर देकर कहा कि अच्छे लोगों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके साथ खड़ा होना चाहिए, तभी परमात्मा साथ देगा। उन्होंने कहा कि अन्यथा विरोध करने वालों का विनाश निश्चित है, क्योंकि जहां धर्म होता है, वहां भगवान सत्य के साथ खड़े होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे कई दिनों से एसडीएम दुबे की चर्चाएं देख रहे हैं और जब किसी के साथ गलत होता है तो उन्हें बोलना पड़ता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0blWM8C
Leave a Reply