कक्षा 12 की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी:मिशन शक्ति अभियान के तहत बागपत में मिला अवसर
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एक अनूठी पहल की गई। रमाला थाने में जय पार्वती ग्लोबल पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी कनक राठी को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। यह कदम महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया। थाना प्रभारी के रूप में कुमारी कनक राठी ने थाने पर जनसुनवाई की। उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने अधीनस्थों को आदेश दिए। कनक राठी सुरेन्द्र राठी की पुत्री हैं और गागनौली, बागपत की निवासी हैं। इसके बाद, अन्य छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया और महिला अपराधों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्हें 1090, 1076, 181, 1930, 1098, 108, 102 और डायल-112 जैसे महत्वपूर्ण महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। छात्राओं को आश्वस्त किया गया कि वे निडर होकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में सकारात्मक सोच विकसित करना है, ताकि वे समाज में सशक्त नारी शक्ति बनकर योगदान दे सकें। इस दौरान छात्राओं के साथ गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा और उनके कानूनी अधिकारों पर भी सार्थक चर्चा की गई। उन्हें शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IWYqrBu
Leave a Reply