ओवर स्पीडिंग करने पर दरोगा ने बरसाएं थप्पड़, देखें VIDEO:दरोगा बोला-कल के लड़के सिखाएंगे, क्या गलत क्या सही, DCP ने किया लाइन हाजिर
किदवई नगर में ओवर स्पीडिंग करने का आरोप लगा कर युवक को चौकी लाकर किदवई नगर चौकी इंचार्ज ने पिटाई कर दी। युवक ने नियम बता कर विरोध किया तो भड़का चौकी इंचार्ज युवक पर थप्पड़ और लात बरसा कर, दुरुस्त कर देने की धमकी देने लगा। इस दौरान साथ आए युवक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद डीसीपी साउथ ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। गौशाला चौराहे पर चेकिंग कर रहे दरोगा ने पकड़ा नारामऊ निवासी अक्षय प्रताप सिंह रविवार को अपने शिवराजपुर निवासी साथी अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से आया था। गौशाला चौराहे पर चेकिंग कर रहे किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने रुकने का इशारा किया। जिस अक्षय ने बाइक बढ़ा दी, इस पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर बाइक सहित युवकों को पकड़ लिया। झल्लाया चौकी इंचार्ज अमित विक्रम दोनों को चौकी लेकर आया और अक्षय की कॉलर पकड़ कर घसीटने लगा। युवक ने बताए नियम, तो दरोगा झल्लाया अक्षय ने कहा कि आप घसीट नहीं सकते। इस पर दरोगा अमित ने थप्पड़ जड़ते हुए जमकर लात–घूंसे बरसाए। दरोगा ने थप्पड़ और लात मारी तो कराहते हुए अक्षय ने कहा सॉरी सर आपने ये गलत कर दिया। इसके बाद दरोगा उसे मां–बहन की गालियां देते हुए फिर पीटने लगा। कहां कल के लड़के हमको सिखाएंगे कि क्या गलत है क्या सही। साथ खड़े एक सिपाही ने किसी तरह युवकों को बचा कर अलग किया। इस दौरान साथ आए साथी अभिषेक ने वीडियो बना लिया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि चौकी इंजार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार को सौंपी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dLFJmtP
Leave a Reply