ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग पर शिक्षामंत्री के घर धरना:सूची जारी करने की मांग, बोलीं- सामान्य बच्चों की तरह होगी परवरिश

संभल में ऑफलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से आए शिक्षकों और शिक्षिकाओं का धरना प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारी पहले माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे थे, बाद में उन्हें मंत्री के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया। दिन-रात धरना-प्रदर्शन चल रहा है, शिक्षामंत्री के बातचीत कर घर लौटने के अनुरोध को शिक्षकों ने ठुकरा दिया, उनका कहना है कि हाथ में स्थानांतरण सूची आने के बाद ही वह अब यहां से जाएंगे। 1700 शिक्षकों का स्थानांतरण होना है, यूपी के प्रत्येक जनपद से लगभग 400 से अधिक शिक्षक जनपद संभल के कस्बा चंदौसी के सुभाष रोड स्थित राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास पर पहुंचे हैं। शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट है, ड्यूटी लगी है। शिक्षिका सौम्या त्रिपाठी ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वह अयोध्या से आई हैं और उनके पति गौरव पांडेय गोंडा में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं। सौम्या अपने छह महीने के बच्चे अभ्यान पांडेय के साथ अकेले रहकर ड्यूटी कर रही हैं। उनका पूरा परिवार गोंडा में रहता है। उन्होंने बताया कि एक रिश्तेदार उनके बच्चे की देखभाल दोपहर 2 बजे तक करते हैं, जिससे उन्हें अपनी नौकरी पूरी तरह निभाने में कठिनाई हो रही है। सौम्या के अनुसार, छोटे बच्चे को लंबे समय तक छोड़कर आना और प्रतिदिन लगभग 30 किलोमीटर का सफर तय करना चुनौतीपूर्ण है। वह साहिबाबाद से अपडाउन करती हैं। वह ऑफलाइन स्थानांतरण की उम्मीद कर रही थीं ताकि अपने परिवार के साथ रहकर बच्चे की बेहतर परवरिश कर सकें। एक अन्य शिक्षिका सुषमा देवी ने बताया कि उनकी पोस्टिंग गोंडा में है और उनका घर सीतापुर में है। उनके दो बच्चे हैं, जिनका उन्होंने स्थानांतरण की उम्मीद में अभी तक स्कूल में दाखिला नहीं कराया है। सुषमा ने कहा कि पांच महीने बीत चुके हैं और बच्चे लगातार घर लौटने के बारे में पूछते हैं। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण की आस में वे अपने बच्चों को मायके में भाभी के पास छोड़कर प्रदर्शन में शामिल होने आई हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yzsq5uU