ऑपरेशन तौकीर: सपा नेताओं पर कसा प्रशासन का शिकंजा:सपा नेताओं के मैरिज लॉन, शोरूम, गैराज, वर्कशॉप को किया गया सील, चार्जिंग स्टेशन पर चल चुका है बुलडोजर

बरेली हिंसा में रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक कई सपा नेताओं के नाम सामने आए हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कई सपा नेताओं की करोड़ों की प्रॉपर्टी सील हो चुकी है। वहीं योगी का बुलडोजर भी गरज चुका है। बीडीए की टीम ने सोमवार को 5 सपा नेताओं की प्रॉपर्टी सील कर दी। इससे पहले सपा पार्षद ओमान रज़ा के अवैध चार्जिंग स्टेशन पर बुलडोजर चला था। सपा पार्षद अब्दुल कय्यूम खां उर्फ मुन्ना का शोरूम सील बरेली में समाजवादी पार्टी के पार्षद अब्दुल कय्यूम खां उर्फ मुन्ना के प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित कोहाड़ापीर पुल के नीचे ई-बाइक शोरूम पर बीडीए की टीम पहुंची। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव, प्रेमनगर थाने की पुलिस और पीएसी भी मौजूद रहे। जिस वक्त बीडीए की टीम शोरूम पर पहुंची, वहां काफी ग्राहक थे। पुलिस को देखते ही ग्राहक चले गए। टीम ने अब्दुल कय्यूम खां उर्फ मुन्ना से कहा कि यह शोरूम सील किया जाएगा। बड़ी संख्या में पुलिस देखकर पार्षद ने बिना विरोध के बाहर निकलना ही उचित समझा। पूरे स्टाफ को भी बाहर निकाला गया। बाहर खड़े स्कूटरों को अंदर किया गया और फिर शोरूम को सील कर दिया गया। लगभग 40 वर्गमीटर में व्यावसायिक शोरूम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। बरेली हिंसा में शामिल सपा नेता वाजिद बेग का बारातघर भी सील बीडीए की टीम ने दूसरी बड़ी कार्रवाई सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग के बारातघर पर की। वाजिद बेग का नाम भी पुलिस जांच में बरेली हिंसा में सामने आया है। वाजिद ने भीड़ इकट्ठी की थी। बीडीए की टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मोहल्ला फरीदापुर चौधरी में लगभग 1200 वर्गमीटर में बारातघर का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। बरेली हिंसा से एक दिन पहले रात में बारातघर में भीड़ इकट्ठी कर की गई थी भड़काऊ बयानबाजी 26 सितंबर को बरेली में हिंसा अचानक से नहीं हुई, बल्कि यह एक बड़ी साजिश थी। पहले से इसकी तैयारियां चल रही थीं। जिन अपराधियों ने बरेली में घटना को अंजाम दिया, उनमें मौलाना तौकीर रज़ा का दाहिना हाथ माना जाने वाला शख्स वाजिद हुसैन पुत्र शाकिर हुसैन है, जो मोहनपुर नकटिया निवासी जाकिर प्रधान का भाई है। वाजिद हुसैन तौकीर रज़ा के हर कार्यक्रम में मौजूद रहता है। 1000 लोगों की भीड़ लेकर शहर पहुंचा था वाजिद 26 सितंबर को बरेली हिंसा वाले दिन जुमा की नमाज के बाद वाजिद अपने भाई जाकिर, आमिर और आसिफ के साथ करीब 1000 लोगों की भीड़ मोहनपुर ठिरिया से बरेली लेकर आया था। धारा 144 लगी होने के बावजूद उसने अपने बारातघर में दो दिन तक सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी कर ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़काने का काम किया। इसकी वीडियो और फोटो भी सामने आई हैं। पुलिस अब वाजिद और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर सकती है। 2018 में कांवड़ यात्रा के दौरान भी किया था विवाद, हाईवे किया था जाम वाजिद और उसके अन्य साथियों ने 2018 में भी बरेली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। उस दौरान कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर काफी विवाद हुआ था। वाजिद और उसके साथियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया था। पुलिस को उस वक्त काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, जिसके बाद वाजिद और उसके साथियों के खिलाफ बलवा समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उस दौरान मुकदमा अपराध संख्या 497/2018 थाना कैंट बरेली में पंजीकृत हुआ था, जिसमें वाजिद, जाकिर प्रधान और उनकी गैंग के 46 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सपा नेता नाजिर खां का गैराज सील सपा नेता नाजिर खां द्वारा वीर सावरकर नगर 100 फुटा रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर में गैराज का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। उनका बेटा मेहसर खान कांग्रेस से पार्षद है। नाजिर और मेहसर दोनों तौकीर रज़ा के काफी करीबी माने जाते हैं। पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं, जिसके बाद पुलिस जांच में इनके नाम और बढ़ सकते हैं। 50 लाख की रंगदारी और बलवा कराने का आरोपी जाकिर प्रधान पर भी शिकंजा तौकीर रज़ा का खास जाकिर प्रधान पुराना अपराधी है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है, लेकिन उसकी अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। साथ ही बरेली हिंसा में भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जाकिर प्रधान द्वारा थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर ठिरिया में लगभग 300 वर्गमीटर में टीन शेड डालकर जिम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। सपा नेता इरफान का बर्फखाना सील इरफान द्वारा थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर ठिरिया में लगभग 500 वर्गमीटर में बर्फखाना का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। इरफान भी जाकिर और वाजिद का खास है और तौकीर रज़ा का करीबी माना जाता है। इरफान भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। तौकीर के परिवार का सदस्य, सपा पार्षद ओमान रज़ा के चार्जिंग स्टेशन पर चला था बुलडोजर वहीं तौकीर रज़ा के परिवार के सदस्य सपा पार्षद ओमान रज़ा के सुरखा बानखाना स्थित अवैध चार्जिंग स्टेशन पर नगर निगम और बिजली विभाग ने सबसे पहले कार्रवाई की थी। नगर निगम और नाले की जमीन पर अवैध कब्जा करके ओमान रज़ा ने चार्जिंग स्टेशन बनाया था, जिस पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। यहां बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चार्ज किए जाते थे। इस मामले में बिजली विभाग ने विद्युत थाने में 10 मुकदमे दर्ज करवाए हैं। इसके अलावा बरेली हिंसा में ओमान रज़ा पहले से ही नामजद है। ओमान रज़ा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इन सभी पर हुई कार्रवाई 1. सपा पार्षद अब्दुल कय्यूम खां उर्फ मुन्ना द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्र में कोहाड़ापीर पुल के नीचे लगभग 40 वर्गमीटर में व्यावसायिक शोरूम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई।
2. सपा के पूर्व पार्षद वाजिद बेग द्वारा थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मोहल्ला फरीदापुर चौधरी में लगभग 1200 वर्गमीटर में बारातघर का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई।
3. सपा नेता नाजिर खां द्वारा वीर सावरकर नगर 100 फुटा रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर में गैराज का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। उनका बेटा मेहसर खान कांग्रेस से पार्षद है।
4. जाकिर प्रधान द्वारा थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर ठिरिया में लगभग 300 वर्गमीटर में टीन शेड डालकर जिम का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई।
5. इरफान द्वारा थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर ठिरिया में लगभग 500 वर्गमीटर में वर्कशॉप का संचालन किया जा रहा था, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। बरेली हिंसा के बाद डीएम की सख्ती: सपा नेताओं की अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर, करोड़ों की प्रॉपर्टी सील बरेली हिंसा के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर बीडीए, नगर निगम और बिजली विभाग की टीमों ने सोमवार को पांच सपा नेताओं की संपत्तियों पर कार्रवाई की। जिन स्थानों पर अवैध निर्माण और अवैध व्यवसाय चल रहे थे, वहां सीलिंग की कार्रवाई की गई। डीएम अविनाश सिंह ने कहा – कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हिंसा के आरोपी या उनके सहयोगी यदि सरकारी या अवैध भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जो दोषी हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। डीएम ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बरेली में शांति और व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। हिंसा फैलाने वालों और अवैध कारोबारियों की अब खैर नहीं। संपत्तियाँ सील, आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार: एसएसपी बरेली हिंसा के बाद पुलिस ने सपा नेताओं और तौकीर रज़ा के करीबी लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बीडीए और प्रशासनिक टीमों ने सोमवार को पांच सपा नेताओं की संपत्तियों को सील कर दिया। जिन लोगों के नाम हिंसा की जांच में सामने आए हैं, उनकी लोकेशन, वित्तीय गतिविधियाँ और सोशल नेटवर्क की भी निगरानी की जा रही है। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा -“हिंसा की योजना पहले से बनाई गई थी। कई लोगों की भूमिका संदिग्ध है। जिन लोगों ने भीड़ जुटाई या उकसाने का काम किया, उन सभी को चिन्हित किया जा रहा है। वीडियो, फोटो और कॉल डिटेल्स से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।” वाजिद, जाकिर और ओमान रज़ा पुलिस रडार पर पुलिस जांच में अब तक तौकीर रज़ा के करीबी वाजिद बेग, जाकिर प्रधान और सपा पार्षद ओमान रज़ा के नाम सामने आए हैं। इन पर हिंसा भड़काने, भीड़ जुटाने और सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप हैं। बीडीए ने इनकी अवैध प्रॉपर्टियों को सील किया है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। कुछ आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हिंसा फैलाने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qyA1cwm