एमिटी यूनिवर्सिटी का ‘संगठन-2025’ खेल महोत्सव संपन्न:इंजीनियरिंग व एप्लाइड साइंसेज की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन
लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव ‘संगठन-2025’ का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस दौरान पूरे विश्वविद्यालय परिसर में खेल भावना और उत्साह का माहौल देखा गया। ‘संगठन-2025’ के तहत इस वर्ष 180 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें टेबल टेनिस, क्रिकेट, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो, 100, 200 एवं 800 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टग ऑफ वॉर और बैडमिंटन जैसी इनडोर व आउटडोर स्पर्धाएं शामिल थीं। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खेल अनुशासन और समर्पण का उत्सव समापन समारोह में एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ परिसर के प्रो वाइस-चांसलर प्रो. अनिल वशिष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डॉ. वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन केवल पदक जीतने की प्रतियोगिता नहीं, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और समर्पण का उत्सव है।उन्होंने बताया कि यह महोत्सव संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के. चौहान के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने परिश्रम और उत्कृष्टता के मूल्यों को जीवन का आधार बनाया। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। विजेता टीमों को ट्रॉफियां और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया डीन, स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. राजीव वर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खेल भावना को शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें नृत्य, नाटिका, वेस्टर्न डांस और संगीत कार्यक्रम शामिल थे, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद विजेता टीमों को ट्रॉफियां और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष की ओवरऑल संगठन चैंपियन ट्रॉफी 2025 एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (ASET) एवं एमिटी स्कूल ऑफ अप्लाइड साइंसेज (ASAS) की संयुक्त टीम ने जीती। द्वितीय स्थान AIIT, ASL, AIBAS, AILA और AIRS (अदर-2) की संयुक्त टीम को मिला, जबकि एमिटी बिजनेस स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wF7ejYQ
Leave a Reply