एमपैक्स सदस्यता महाअभियान में दुद्धी, म्योरपुर आगे:नगवां, चतरा फिसड्डी, लक्ष्य पूरा न करने वाले सचिवों पर होगी कार्रवाई

सोनभद्र में एमपैक्स सदस्यता महाअभियान की अवधि समाप्त होने में केवल सात दिन शेष हैं। जिले में दुद्धी और म्योरपुर विकासखंड सदस्यता लक्ष्य पूरा करने के करीब हैं, जबकि चतरा और नगवां विकासखंड सबसे पीछे चल रहे हैं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र, देवेंद्र कुमार सिंह ने लक्ष्य से पीछे रहने वाले सचिवों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि शिथिल और लापरवाह कर्मचारियों का प्रभार हटाकर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सहायक आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जहाँ सदस्यता अभियान में अपेक्षित प्रगति नहीं होगी, वहाँ पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का भी दायित्व निर्धारित किया जाएगा। इसी क्रम में, एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने नगवाँ ब्लॉक के वैनी, खलियारी, ससनई, रामपुर और नौडीहाँ बीपैक्स के सचिवों को चेतावनी जारी करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं रविवार को भी अनपरा, पकड़ी बीदर, झारो, वैनी और गयारतवल सहित कई बीपैक्स पर बड़ी संख्या में नए सदस्य बनाए गए। एडीओ दुद्धी मनोज कुमार और एडीओ चतरा श्रीचंद समेत अन्य अधिकारियों ने सचिवों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर किसानों को सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/o32A6v0