एनकाउंटर के बाद फिरोजाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल:कई थानों के प्रभार बदले, अहम भूमिका निभाने वालों को नई जिम्मेदारी

फिरोजाबाद में दो करोड़ रुपए की लूट के मुख्य आरोपी और 50,000 रुपए के इनामी बदमाश नरेश पंडित के एनकाउंटर के बाद फिरोजाबाद पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार को यह आदेश जारी किए, जिसमें कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल में एनकाउंटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। आरोपी नरेश के एनकाउंटर में अहम भूमिका निभाने वाले एसओजी प्रभारी अमित तोमर को अब थाना पचोखरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पूरे ऑपरेशन की निगरानी करने वाले सीओ शिकोहाबाद प्रवीण कुमार तिवारी को सीओ सिटी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसएसपी सौरभ दीक्षित द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया को सीओ शिकोहाबाद नियुक्त किया गया है। थानाध्यक्ष स्तर पर भी कई बदलाव चंचल त्यागी को सीओ सदर का प्रभार दिया गया है। थानाध्यक्ष स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं। पचोखरा की थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा को थाना नगला सिंघी का प्रभार मिला है। नगला सिंघी के निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल अब थाना बसई मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष होंगे, जबकि बसई मोहम्मदपुर के एसओ बिमलेश कुमार त्रिपाठी को मटसेना थाना का प्रभार दिया गया है। निरीक्षक प्रेम शंकर पांडेय को नया एसओजी प्रभारी बनाया गया है।उप निरीक्षक स्तर पर भी कई तबादले हुए हैं। भरत सिंह को थाना खेरगढ़ से पुलिस लाइन भेजा गया है। मनमोहन शर्मा को थाना शिकोहाबाद से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। रामबीर सिंह को थाना एका से स्थानांतरित कर वाचक, एएसपी ग्रामीण नियुक्त किया गया है। सुमित कुमार और मोहित कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि प्रवीण कुमार को थाना रामगढ़ से थाना जसराना स्थानांतरित किया गया है।महिला उप निरीक्षकों में भी बदलाव किए गए हैं। प्रीति राय को थाना दक्षिण से प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया है। रजनी वर्मा को अब न्यायालय सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बेहतर कानून-व्यवस्था और प्रभावी नेतृत्व के लिए यह बदलाव आवश्यक थे। उन्होंने कहा, “जिन अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें उनकी मेहनत के अनुरूप जिम्मेदारी सौंपी गई है।” इस बड़े फेरबदल के साथ ही पुलिस महकमे में नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला है। फिरोजाबाद पुलिस अब नरेश गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में दबिशें दे रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KRXH1ux