एडीजी प्रयागराज ने कड़ाधाम मंदिर का किया निरीक्षण:नवरात्रि मेले को लेकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
कौशाम्बी में सोमवार की शाम अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने कौशाम्बी स्थित माता शीतला देवी मंदिर, कड़ाधाम पहुंचकर दर्शन किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश मार्ग और पार्किंग की स्थिति, भीड़ नियंत्रण की रणनीति, सीसीटीवी की कार्यशीलता, आपातकालीन सहायता व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवरात्रि पर्व और विशेष अवसरों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सतत निगरानी और समन्वित कार्रवाई के जरिए किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी रहे। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि मेले के दौरान मेला क्षेत्र में अस्थायी थाना बनाया गया है। घाट से लेकर मंदिर परिसर तक दूसरे जनपदों से भी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। पीएसी बल व महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर प्रबंधन समिति के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply