एटा में 5वीं की छात्रा की मौत:स्कूल वाहन ने मारी थी टक्कर, ढाई महीने से चल रहा था इलाज

एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर कोट गांव की पांचवीं कक्षा की छात्रा कोमल (10) की ढाई महीने के इलाज के बाद मौत हो गई है। जुलाई माह में एक स्कूल वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। आगरा के रेनबो अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार शाम उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, कोमल जुलाई माह में सुंदर देवी स्कूल पढ़ने जा रही थी। तभी अलीगंज की ओर से आ रहे राजगुरु ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूल वाहन ने कुछ दूर तक घसीटता ले गया। घायल अवस्था में बच्ची को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। तब से वह इलाजरत थी। छात्रा के भाई प्रवेश ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया था। लेकिन वहां बेहतर इलाज न मिलने पर उसे आगरा के रेनबो अस्पताल ले जाया गया। लंबे इलाज के बाद शनिवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृत छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। अलीगंज थाना पुलिस ने परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XhOdtYw