एटा बाईपास पर ट्रक ने व्हीलचेयर सवार युवक को कुचला:मौके पर तोड़ा दम, पुलिस ने वाहन जब्त कर कार्रवाई शुरू की

एटा के अलीगंज कैल्ठा बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने व्हीलचेयर पर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में युवक मनोज कुमार (पुत्र हमीर सिंह) की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मनोज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मनोज को उठाया और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hCdkuED