एक दिन में बिकी 1 लाख से अधिक की टिकट:क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन वह ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकेंगे टिकट, शहर में 7 जगह लगेंगे काउंटर

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार रात 9:30 बजे जैसे ही बुक माय शो पर टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही घंटों में लगभग एक लाख रुपये तक के टिकट बिक गए। दर्शकों में भारी क्रेज ऑनलाइन बुकिंग की इस शुरुआत ने साफ कर दिया है कि कानपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह मुकाबला देखने के लिए दर्शकों में भारी क्रेज है। अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) गुरुवार से शहर में सात जगहों पर ऑफलाइन टिकट बिक्री भी शुरू करेगा। पहले इसकी शुरुआत बुधवार को होनी थी, लेकिन टिकट समय पर छपकर न आने की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। ऑफलाइन टिकट ग्रीनपार्क स्टेडियम के अलावा लाजपत नगर, गोविंद नगर, लाल बंगला, बिरहाना रोड, कल्याणपुर और यशोदा नगर स्थित काउंटर से खरीदे जा सकेंगे। 3 मैच खेले जाएंगे तीनों मैच 30 सितम्बर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। टिकट दरें दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 100 रुपए से 499 रुपए तक रखी गई हैं। सबसे सस्ती टिकट बी जनरल और सी स्टाल की होगी, जबकि पवेलियन बालकनी और वीआईपी पवेलियन के टिकट 499 रुपये में मिलेंगे। पवेलियन ग्राउंड की सीट के लिए 250 रुपये और सी बालकनी के लिए 200 रुपये खर्च करने होंगे। ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीदें टिकट कानपुरवासी अब ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टिकट खरीदकर स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चीयर करने का मौका पा सकेंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर