एक करोड़ का कलश चुराकर बेड में छिपाया, ऊपर सोता:यूपी में पत्नी हाथ जोड़कर पुलिस से बोली- बेटी की शादी है, बख्श दो; VIDEO

दिल्ली के लाल किला परिसर स्थित जैन समाज के धार्मिक समारोह से 3 सितंबर को एक करोड़ रुपए कीमत का सोने का कलश चोरी हुआ। CCTV में कलश चुराते एक शख्स कैद हुआ, जो जैन श्रद्धालुओं जैसी वेशभूषा पहने था। दिल्ली पुलिस और हापुड़ पुलिस ने 7 सितंबर की रात गांव असौड़ा में एक घर पर दबिश दी। यहां से भूषण वर्मा को गिरफ्तार किया। भूषण वर्मा ने अपने बेड के अंदर 760 ग्राम वजनी सोने का कलश छिपा रखा था। इसी बेड के ऊपर वो सोता था। पुलिस जब वीडियो बनाने लगी तो भूषण की पत्नी हाथ जोड़कर खड़ी हो गई। बोली– ‘एक बेटी की शादी होने वाली है, वीडियो मत बनाइये।’ भूषण कलश चोरी में एक्सपर्ट है। इससे पहले भी दिल्ली में जैन समाज के कई कार्यक्रमों से सोने के कलश चुरा चुका है। देखिए पूरा VIDEO…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर