एएमयू में नॉनवेज और वेज खाना अलग बने:छात्रों ने उठाई मांग, बोले-जैसे रमजान में होता है इफ्तार-सहरी, वैसे ही नवरात्रि में मिले फलाहार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए नवरात्र में फलाहार की व्यवस्था करने और नॉनवेज व वेज भोजन अलग-अलग पकाने की एएमयू में मांग की गई है। एएमयू के लॉ छात्र अखिल कौशल ने प्रॉक्टर से मिलकर इस मामले में ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रमजान के दौरान रोजा रखने वाले छात्रों को हॉस्टल में इफ्तार और सहरी के लिए अलग व्यवस्थाएं की जाती हैं, वैसे ही व्रत रखने वाले छात्रों के लिए भी स्पेशल व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में हिंदू छात्र हैं, जो नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं। इसलिए उनका भोजन प्रबंधन अलग होना चाहिए। अलग तैयार किया जाए शाकाहारी भोजन लॉ छात्र अखिल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में नॉनवेज और वेज दोनों तरह का भोजन पकाया जाता है। लेकिन कई बार यह शिकायतें आई हैं कि यह भोजन एक साथ ही पकाया जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। नॉनवेज और वेज भोजन को अलग-अलग पकाया जाए। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत अहम स्थान रखता है। छात्र भी पूरी आस्था के साथ व्रत रखते हैं। ऐसे में उनकी आस्था को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। भोजन पकाने वाले रसोइयों के हाथ सेनेटाइज्ड होने चाहिए। जिससे भोजन में पूरी शुद्धता का ध्यान रखा जा सके। सभी प्रोवोस्ट के लिए भी की गई मांग प्रॉक्टर को अपना मांग पत्र देकर छात्र ने मांग की है कि एएमयू के हॉस्टल को संचालित करने वाले सभी प्रोवोस्ट को इस बारे में निर्देश जारी किए जाएं। इसके साथ ही उन्हें चेतावनी दी जाए कि किसी भी छात्र की भावना के साथ कोई खिलवाड़ न किया जाए। हिंदू छात्रों का शाकाहारी भोजन पकाने के दौरान शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 1 हजार से ज्यादा हिंदू छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि भोजन पकाने वाले ज्यादातर स्टाफ मुस्लिम है। इसलिए सभी स्टाफ के लिए इंतजामिया की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जाएं। होली खेलने की मांग से आए थे चर्चा में एएमयू के लॉ छात्र अखिल कौशल समय-समय पर हिंदू त्योहारों के दौरान चर्चा में बने रहते हैं। सबसे पहले वह यूनिवर्सिटी के अंदर होली खेलने की अनुमति मांगने पर चर्चा में आए थे। इंतजामिया ने उन्हें अनुमति देने से मना कर दिया था और कहा था कि कैंपस में नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। इसके बाद राजनीति गरमाने लगी थी और विभिन्न राजनेता भी इस मामले में कूद गए थे। देश भर में होली खेलने की अनुमति को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बयान आए थे। अंत में एएमयू इंतजामिया ने छात्रों को होली खेलने के लिए अनुमति दी थी। जिसके बाद छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में कैंपस के अंदर होली खेली थी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर