उन्नाव में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत:तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी, बर्तन की फेरी लगाता था

उन्नाव में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना अजगैन थाना क्षेत्र के नवई गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान पुरवा थाना क्षेत्र के सकरन गांव निवासी शिवम (25) पुत्र कमलेश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शिवम अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए गांव-गांव फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करता था। वह रोजाना की तरह सुबह काम पर निकला था। जब वह अजगैन थाना क्षेत्र के नवई गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिवम सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक छा गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि शिवम मेहनत-मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था। वह अविवाहित था और परिवार का मुख्य सहारा था। घटना की जानकारी मिलने पर अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फरार वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि वाहन और उसके चालक का पता चलते ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WIqZopc