उन्नाव में लोडर की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत:मंडी से खरीदारी करके लौट रहा था, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
उन्नाव के थाना मौरावां क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम पाण्डेय पुत्र मजरे जेरा निवासी जय नारायण (28) के रूप में हुई है। रविवार की दोपहर को जय नारायण उन्नाव की सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे। वह एक लोडर के पीछे अपनी मोटरसाइकिल से चल रहे थे। उनके पीछे उनका चचेरा भाई सुनील भी मोटरसाइकिल पर था। तुसरौर-छूलामऊ के बीच सामने से आ रहे एक अज्ञात लोडर ने जय नारायण की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चचेरे भाई ने तुरंत परिजनों और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल जय नारायण को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां कुंवारा, पत्नी रंजना और भाई रामकुमार समेत अन्य परिजनों में शोक की लहर है। पुरवा कोतवाली प्रभारी अमरनाथ सिंह ने बताया कि पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply