उन्नाव में लापता चार बालिकाएं बरामद:10 घंटे में पुलिस ने खोज निकाला, परिजनों को सौंपा; 5000 रुपए निकालने गई थीं बैंक
उन्नाव पुलिस ने मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। थाना गंगाघाट क्षेत्र के गंगानगर मोहल्ले से सोमवार दोपहर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुईं चार बालिकाओं को पुलिस ने मात्र 10 घंटे में शुक्लागंज से सकुशल बरामद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और मंगलवार को लगातार चलाए गए सर्च अभियान में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। बालिकाओं को स्वामी विवेकानंद पीजी कॉलेज, महेशखेड़ा के पास आजाद मार्ग से बरामद किया गया। गंगानगर निवासी अफसर अली पुत्र अहमद हुसैन ने थाना गंगाघाट में दी तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी पुत्री सना बानो (21), शाहिन बानो (20) और उनके साले इमरान अली पुत्र शौकत अली की पुत्रियां इकरा बानो (16) व इरम बानो (18) घर से ग्राहक सेवा केंद्र रुपये निकालने गई थीं।चारों ने लगभग ₹5000 की निकासी की, लेकिन इसके बाद वे घर नहीं लौटीं। देर शाम तक इंतजार करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवारजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दिखाई फुर्ती, सर्विलांस टीम भी लगी खोज में सूचना मिलते ही गंगाघाट पुलिस ने तेजी दिखाते हुए गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया और खोज अभियान शुरू किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने सर्विलांस सेल को भी जांच में लगाया।मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों की मदद से बालिकाओं की गतिविधियों का पता लगाया गया। पुलिस टीम ने लगातार रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसका नतीजा मंगलवार को सफलता के रूप में सामने आया। स्वामी विवेकानंद कॉलेज के पास मिलीं चारों बालिकाएं लगातार की जा रही जांच के बीच पुलिस को सुराग मिला कि चारों बालिकाएं शुक्लागंज क्षेत्र में देखी गई हैं। पुलिस ने महेशखेड़ा स्थित आजाद मार्ग पर दबिश दी, जहां से चारों को सकुशल बरामद कर लिया गया।इस अभियान में निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अंकुर, कांस्टेबल सुमित चौधरी, महिला कांस्टेबल संध्या और उपासना पाठक की टीम ने अहम भूमिका निभाई। किसी अप्रिय घटना की पुष्टि नहीं, परिजनों को सौंपा गया थाना प्रभारी ने बताया कि चारों बालिकाओं से पूछताछ की गई है। प्रारंभिक जांच में किसी भी अप्रिय घटना या अपराध की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद चारों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सजगता, टीमवर्क और तकनीकी दक्षता का नतीजा है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने की पुलिस की सराहना घटना के बाद परिवारों ने राहत की सांस ली और उन्नाव पुलिस के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। मोहल्ले के लोगों ने कहा कि पुलिस ने जिस तत्परता से कार्रवाई की, वह वाकई प्रशंसनीय है।पुलिस अधीक्षक ने सफल टीम को सराहते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई जनता के भरोसे को और मजबूत करती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QmHPopK
Leave a Reply