उन्नाव में ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ कार्यक्रम:एसपी बोले- शोहदों को मुंहतोड़ जवाब दे रही बेटियां, महिलाओं-बालिकाओं को सशक्त बनाने का संदेश
उन्नाव में बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाना, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना तथा समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ‘रन फॉर एम्पावरमेंट’ के नारों के साथ निकली प्रतिभागियों की टोली ने शहर की सड़कों पर जागरूकता का संदेश दिया। इस दौड़ में पुलिस लाइन की महिला आरक्षियों के साथ-साथ स्टेडियम और जिले के विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। दौड़ पूरी होने के बाद क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पोषाहार वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना ही मिशन शक्ति अभियान का मूल उद्देश्य है। सोनम सिंह ने प्रतिभागियों को आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर बिना संकोच संपर्क करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने महिला पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य सेवा 102 और साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन परिसर में महिला सशक्तिकरण से जुड़े संदेशों वाले पोस्टर और बैनर भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित यह मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर जागरूकता का प्रतीक बनी। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने बताया कि ऐसे आयोजनों से उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और वे समाज में अपनी भूमिका को लेकर अधिक सजग होती हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hpyjnMm
Leave a Reply